द्यूलख (चोपड़ा, रुद्रप्रयाग ) में त्रिपाठी परिवार (II ) के भवन में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण उत्कीर्णन अंकन
Traditional House wood Carving Art of Dvyulakh, Chopra Rudraprayag :
गढ़वाल, कुमाऊँ,उत्तराखंड की भवन (तिबारी, निमदारी, बाखली , जंगलादार मकान ) में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण उत्कीर्णन अंकन,- 382
संकलन - भीष्म कुकरेती
-
द्यूलख (चोपड़ा, रुद्रप्रयाग ) में त्रिपाठी परिवार से एक अन्य तिबारी युक्त भवन की भी सूचना मिली है। प्रस्तुत भवन में दो तिबारी हैं, एक काश के स्तम्भ व एक खोली है जिसमे काष्ठ कला उल्लेखनीय है। शेष स्थलों क्सक्षों के द्वारों व स्तम्भों में ज्यामितीय अलंकरण कला उत्कीर्णन हुआ है।
द्यूलख (चोपड़ा, रुद्रप्रयाग ) में त्रिपाठी परिवार (II ) का भवन दुपुर व दुखंड है। भवन की खोली भ्यूं तल (Ground Floor ) में स्थापित है। खोली के स्तम्भ गढ़वाली शैली के स्तम्भ हैं अर्थात आधार में अधोगामी पद्म पुष्प, दल ऊपर उर्घ्वगामी पुष्प कला अंकन से कुम्भी निर्माण तथा ऊपर मुरिन्ड /मथिण्ड के स्तर स्तम्भों से निर्मित होते है।
दो तिबारी पहले तल में हैं । दोनों तिबारियों के ४ -४ स्तम्भ हैं। एक तिबारी के स्तम्भों में आधार में अधोगामी पद्म पुष्प, दल ऊपर उर्घ्वगामी पुष्प कला अंकन से कुम्भी व पुनः दोहराव है। तिबारी का मुरिन्ड/मथिण्ड /header चौखट है।
दूसरी तिबारी के स्तम्भ लगभग आयताकार चौकोर हैं। पहले तल में एक कश के स्तम्भ के आधार मे भी कमल पुष्पों से घुंडी /कुम्भी निर्मित हुयी हैं।
निष्कर्ष निकलता है कि द्यूलख (चोपड़ा रुद्रप्रयाग ) में त्रिपाठी परिवार (II nd ) के भवन में ज्यामितीय व प्राकृतिक अलंकरण कला उत्कीर्णन हुआ है।
सूचना व फोटो आभार: अश्विनी गौड़
* यह आलेख भवन कला संबंधी है न कि मिल्कियत संबंधी, भौगोलिक स्तिथि संबंधी। भौगोलिक व मिलकियत की सूचना श्रुति से मिली है अत: अंतर के लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
रुद्रप्रयाग , गढवाल तिबारियों , निमदारियों , डंड्यळियों, बाखलीयों ,खोली, कोटि बनाल ) में काष्ठ उत्कीर्णन कला /अलंकरण ,
Traditional House Wood Carving Art (Tibari) of Garhwal , Uttarakhand , Himalaya ; Traditional House wood Carving Art of Rudraprayag Tehsil, Rudraprayag Garhwal Traditional House wood Carving Art of Ukhimath Rudraprayag. Garhwal; Traditional House wood Carving Art of Jakholi, Rudraprayag , Garhwal, नक्काशी , जखोली , रुद्रप्रयाग में भवन काष्ठ कला, ; उखीमठ , रुद्रप्रयाग में भवन काष्ठ कला अंकन, उत्कीर्णन , खिड़कियों में नक्काशी , रुद्रप्रयाग में दरवाज़ों में उत्कीर्णन , रुद्रप्रयाग में द्वारों में उत्कीर्णन श्रृंखला आगे निरंतर चलती रहेंगी
Thank You