चौक बज़ार दि मेडिकल हॉल (अल्मोड़ा ) में भवन कला व कुमाऊं की ‘काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अंकन , अलंकरण
Traditional House Wood Carving art of, Chouk Bazar, Almora, Kumaon
कुमाऊँ ,गढ़वाल, उत्तराखंड के भवन में ( बाखली ,तिबारी, निमदारी ,जंगलादार मकान खोली, कोटि बनाल ) कुमाऊं की ‘काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अंकन , अलंकरण- 387
संकलन – भीष्म कुकरेती
-
गजेंद्र बिष्ट से अल्मोड़ा से कई भवनों की सूचना मिली है। इसी कर्म में आज चौक बजार अल्मोड़ा में द मेडिकल हॉल के भवन में कुमाऊं की ‘काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अंकन , अलंकरण पर चर्चा होगी। द मेडिकल हॉल पहले तल पर स्तिथ है। भवन के पहले तल में छाजों में कला पर चर्चा होगी।
तीन या चार छाजों (झरोखे ) के मुख्य स्तम्भ तीन उप स्तम्भों के युग्म से निर्मित हुए हैं। सभी उप स्तम्भ के आधार में अधोगामी पद्म पुष्प उत्कीर्णन से कुम्भी निर्मित हुयी है जिसके ऊपर ड्यूल है घट पेट अंकन हुआ है जिसके ऊपर उर्घ्वगामी पद्म पुष्प उत्कीर्णन हुआ है जिसके ऊपर से उप स्तम्भ ऊपर बढ़ते हैं व यही कर्म ( उलटा पद्म पुष्प, ड्यूल , सीधा पद्म पुष्प आदि ) दो बार पुनरावृति हुयी है। ऊपरी कमल दल के पश्चात उप स्तम्भ सीधे ऊपर शीर्ष कड़ी /मुरिन्ड /मथिण्ड से मिलते हैं। छाज के अंदर ऊपरी भाग में तोरणम /arch स्थापित हैं जिसके स्तम्भ में बेल बूटों का उत्कीर्णन हुआ है।
छाज /झरोखे के अंदर नीचे बाग़ पटला /तख्ता से ढका है। तीनों पटलों में अलग अलग उत्कीर्णन हुआ है। किनारे के दोनों पटलों में शुभ चिन्ह चक्र (जैसे पूजा में चौकल में होता है ) . मध्य पटिले में गोल जलयुक्त प्राकृतिक कला अंकन हुआ है।
निष्कर्ष निकलता है कि चौक बजार के द मेडिकल हॉल भवन के पहले तल भाग में प्राकृतिक , ज्यामितीय कला अलंकरण अंकन हुआ है।
सूचना व फोटो आभार : गजेंद्र बिष्ट
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी। . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: नाम /नामों में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
Traditional House Wood Carving art of , Kumaon ;गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली, कोटि बनाल ) काष्ठ कला अंकन, लकड़ी पर नक्काशी
अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; भिकयासैनण , अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; रानीखेत अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; भनोली अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; सोमेश्वर अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; द्वारहाट अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; चखुटिया अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; जैंती अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ; सल्ट अल्मोड़ा में बाखली काष्ठ कला ;
Thank You