पलेठी (दशौली , चमोली गढ़वाल ) में गोविन्द सिंह फरस्वाण के भवन में ‘काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण अंकन,
House Wood Carving Art from Palethi , Dashauli, Chamoli
गढ़वाल, कुमाऊं की भवन (तिबारी, निमदारी,जंगलादार मकान, बाखली , खोली , मोरी, कोटि बनाल ) में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण अंकन, - 392
(अलंकरण व कला पर केंद्रित)
संकलन – भीष्म कुकरेती
-
आज चमोली गढ़वाल के दशौली , मैठाणा ग्राम पंचायत के अंतर्गत लेठी (दशौली , चमोली गढ़वाल ) में गोविन्द सिंह फरस्वाण के भवन में ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण अंकन पर चर्चा होगी. भवन दुपुर दुघर है। भवन के पहले तल में बरामदे के बाहर काष्ठ का जंगला बंधा है। भवन का छज्जा भी काष्ठ का है। जंगले में खड़े -पड़े में कुल कम से कम १२ स्तम्भ हैं। स्तम्भ सपाट हैं व ज्यामितीय कटान से चौखट स्तम्भ निर्मित हुए हैं। स्तम्भों के मध्य दो फ़ीट ऊपर रेलिंग कड़ी लगी हैं। रेलिंग के मध्य XX आकृति निर्मित हुए है। भवन में अन्य स्थानों में भी काष्ठ पर सपाट कटान प्रयोग हुआ है।
निष्कर्ष निकलता है कि पलेठी (दशौली , चमोली गढ़वाल ) में गोविन्द सिंह फरस्वाण के भवन में केवल ज्यामितीय अलंकरण प्रयोग हुआ है।
सूचना व फोटो आभार: डा शशि भूषण मैठाणी
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: वस्तु स्थिति में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2020
गढ़वाल, कुमाऊँ , उत्तराखंड , हिमालय की भवन (तिबारी, निमदारी , जंगलादार मकान , बाखली , मोरी , खोली, कोटि बनाल ) काष्ठ कला अंकन , श्रंखला जारी
House Wood Carving Ornamentation from Chamoli, Chamoli garhwal , Uttarakhand ; House Wood Carving Ornamentation/ Art from Joshimath ,Chamoli garhwal , Uttarakhand ; House Wood Carving Ornamentation from Gairsain Chamoli garhwal , Uttarakhand ; House Wood Carving Ornamentation from Karnaprayag Chamoli garhwal , Uttarakhand ; House Wood Carving Ornamentation from Pokhari Chamoli garhwal , Uttarakhand ; कर्णप्रयाग में भवन काष्ठ कला, ; गपेश्वर में भवन काष्ठ कला, ; नीति, घाटी में भवन काष्ठ कला, ; जोशीमठ में भवन काष्ठ कला, , पोखरी -गैरसैण में भवन काष्ठ कला, श्रृंखला जारी रहेगी
Thank You