गौंडार (उखीमठ, रुद्रप्रयाग ) में पंवार परिवार के भवन में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण उत्कीर्णन अंकन
Traditional House wood Carving Art of Gaundar, Ukhimath, Rudraprayag :
गढ़वाल, कुमाऊँ,उत्तराखंड की भवन (तिबारी, निमदारी, बाखली , जंगलादार मकान ) में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण उत्कीर्णन अंकन,- 393
संकलन - भीष्म कुकरेती
-
रुद्रप्रयाग से काष्ठ कला युक्त कई भवनों की सुचना निरंतर मिलती रहती हैं। इसी क्रम में आज गौंडार (उखीमठ, रुद्रप्रयाग ) में पंवार परिवार के भवन में गढवाली शैली की ’काठ कुर्याणौ ब्यूंत‘ की काष्ठ कला अलंकरण उत्कीर्णन अंकन पर चर्चा होगी। गौंडार (उखीमठ, रुद्रप्रयाग ) में पंवार परिवार का प्रस्तुत भवन दुपुर व दुखंड /दुघर है। भवन के भ्यूं तल (ground floor ) में कक्षों के द्वारों में ज्यामितीय कटान से निर्मित द्वार व अन्य काष्ठ अंग हैं।
भवन के प्रथम तल में काष्ठ छज्जे पर जंगला स्थापित है। जंगले में बरामदे के बाहर 12 स्तम्भ खड़े हैं। आधार से दो ढाई फ़ीट तक स्तम्भ सपाट हैं किंतु दो ढाई फिट के ऊपर स्तम्भों में कमल दलों ( अधोगामी कमल दल , ड्यूल व उर्घ्वगामी कमल दल अंकन ) से घुंडी व कुम्भी निर्मित हुए हैं।
दो स्तम्भों के मध्य आधार में दो दो कड़ियाँ समांतर में हैं। दो कड़ियों के मध्य सपाट खड़े उप स्तम्भ स्थापित हैं। जंगले का शीर्ष /मुरिन्ड /मथिण्ड /हैडर की कड़ी भी सपाट है। भवन के भ्यूं तल ground floor की दीवारों में हिरण , मोर , मंदिर, वृक्ष , लता, पुष्प व नदी आदि प्राकृतिक भौगोलिक स्तिथि का चित्रांकन हुआ है।
निष्कर्ष निकलता है कि गौंडार (उखीमठ, रुद्रप्रयाग ) में पंवार परिवार के भवन में ज्यामितीय , प्राकृतिक काष्ठ कला उत्कीर्ण हुआ है। दीवारों में मानवीय कला का चित्रांकन हुआ है।
सूचना व फोटो आभार: अभिषेक पंवार
* यह आलेख भवन कला संबंधी है न कि मिल्कियत संबंधी, भौगोलिक स्तिथि संबंधी। भौगोलिक व मिलकियत की सूचना श्रुति से मिली है अत: अंतर के लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2021
रुद्रप्रयाग , गढवाल तिबारियों , निमदारियों , डंड्यळियों, बाखलीयों ,खोली, कोटि बनाल ) में काष्ठ उत्कीर्णन कला /अलंकरण ,
Traditional House Wood Carving Art (Tibari) of Garhwal , Uttarakhand , Himalaya ; Traditional House wood Carving Art of Rudraprayag Tehsil, Rudraprayag Garhwal Traditional House wood Carving Art of Ukhimath Rudraprayag. Garhwal; Traditional House wood Carving Art of Jakholi, Rudraprayag , Garhwal, नक्काशी , जखोली , रुद्रप्रयाग में भवन काष्ठ कला, ; उखीमठ , रुद्रप्रयाग में भवन काष्ठ कला अंकन, उत्कीर्णन , खिड़कियों में नक्काशी , रुद्रप्रयाग में दरवाज़ों में उत्कीर्णन , रुद्रप्रयाग में द्वारों में उत्कीर्णन श्रृंखला आगे निरंतर चलती रहेंगी
Thank You