राईला (नैनीताल ) के एक भवन में कुमाऊं शैली की काष्ठ कला अंकन,अलंकरण, उत्कीर्णन
-
Traditional House Wood Carving Art in Raila Nainital;
कुमाऊँ, गढ़वाल, केभवन (बाखली,तिबारी,निमदारी,जंगलादार मकान,खोली ) में कुमाऊं शैली की काष्ठ कला अंकन,अलंकरण, उत्कीर्णन-448
(प्रयत्न किया है कि आलेख में इरानी , इराकी , अरबी शब्द न हों )
-
संकलन – भीष्म कुकरेती
-
गढ़वाल की तरह ही कुमाऊं में जंगलेदार भवन निर्माण शैली का मूल संभवतया हरसिल राजा विल्सन का बंगला है। इस सर्वेक्षण में पाया गया कि गढ़वाल में जंगलेदार भवनों की संख्या अधिक पायी गयी व कुमाऊं क्षेत्र में न्यून संख्या।
प्रस्तुत भवन (संभवतया होम स्टे है ) स्वतंत्रता के पश्चात का निर्माण है व छत में ब्रिटिश शैली का प्रभाव है। प्रस्तुत राईला (नैनीताल ) का भवन दुपुर व दुखंड /तिभित्या है। भवन में काष्ठ उत्कीर्णन /कुर्याण नहीं है अपितु ज्यामितीय कटान से निर्मित स्तम्भ महत्वपूर्ण (शैली ) है।
भवन के भ्यूंतल (Ground Floor ) व पहले तल में तीनेक फिट के बरामदे हैं दोनों ब्रांडों में बाहर सात सात ज्यामितीय कटान से निर्मित चौखट स्तम्भ हैं।
पहले तल में दो स्तम्भों के मध्य दो ढाई फिट की ऊंचाई में जंगला बंधा है और दो कड़ियों के मध्य ज्यामितीय कटान का सपाट जंगल है जिसमे XX आकर की सरंचना निर्मित है।
निष्कर्ष निकलता है कि राईला (नैनीताल ) के प्रस्तुत भवन में ज्यामितीय कटान की कला ही प्रमुख काष्ठ कला है।
सूचना व फोटो आभार: मनोज मेहता
यह लेख भवन कला संबंधित है न कि मिल्कियत संबंधी। . मालिकाना जानकारी श्रुति से मिलती है अत: नाम /नामों में अंतर हो सकता है जिसके लिए सूचना दाता व संकलन कर्ता उत्तरदायी नही हैं .
Copyright @ Bhishma Kukreti, 2021
Traditional House Wood Carving Art in Nainital; Traditional House Wood Carving Art in Haldwani, Nainital; Traditional House Wood Carving Art in Ramnagar, Nainital; Traditional House Wood Carving Art in Lalkuan , Nainital;
नैनीताल में मकान काष्ठ कला अलंकरण, उत्कीर्णन , ; हल्द्वानी , नैनीताल में मकान काष्ठ कला अलंकरण, ; रामनगर नैनीताल में मकान काष्ठ कला अलंकरण, ; लालकुंआ नैनीताल में मकान काष्ठ कला अलंकरण , उत्कीर्णन
Thank You